सतना। म.प्र. शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सतना प्रवास के दौरान हम होंगे कामयाब पखवाडा अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर सर्किट हाउस से रवाना किया। रथ के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को महिलाओं और बालिकाओं के विरूद्ध हो रही हिंसा तथा उसकी रोकथाम के संबंध में जागरूकता का संदेश दिया जायेगा।
60 बालिकाओं का हुआ सम्मान
सशक्त वाहनी अभियान की 60 बालिकाओं द्वारा जागरूकता संबंधी गतिविधियों के संचालन में भागीदारी निभाई जा रही है। मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रतिभागी छात्राओं को उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, संयुक्त संचालक ऊषा सिंह सोलंकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्यामकिशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी इन्द्रभूषण तिवारी, अभय द्विवेदी, अरूणेश तिवारी, पुनीत शर्मा सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।