मैहर और सतना की परियोजनाएं समय व गुणवत्ता से पूरी करें : सांसद

Action Vichar News
  • जिला विकास समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा

सतना। सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न बैठक में मैहर और सतना जिले की विभिन्न परियोजना कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।

विभिन्न कार्यों की समीक्षा : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सतना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल जल योजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण, बाणसागर एवं बरगी परियोजना के लंबित कार्यों की समीक्षा के अलावा तात्कालिक विषय एमएसपी पर धान खरीदी किसानों के लिए खाद एवं बीज की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति की समीक्षा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग, भारत माला प्रोजेक्ट, लोक निर्माण, एमपीआरडीसी, एनएचपीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री सडक सहित अन्य एजेंसियों द्वारा किये जा रहे वर्तमान कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

इस मौके पर सांसद सतना गणेश सिंह ने स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के कार्यों की समीक्षा में कहा कि सभी कार्यों की निरंतर मानीटरिंग की जाये और सभी कार्यों और प्रोजेक्ट के लागत सडकों की लम्बाई और स्वीकृत राशि के विवरण के साथ जानकारी के सूचना बोर्ड भी लगाये जाएँ। जल जीवन मिशन की समीक्षा में बताया गया कि 1495 करोड लागत के सतना बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना में 5 विकासखण्डों के 980 गांव कवर हो रहे हैं। योजना को मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इस योजना से रामनगर और मैहर विकासखण्ड के 232 गांवों को जल प्रदाय किया जा रहा है। सतना बाणसागर-2 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना में सोहावल के 238, मझगवां के 304 और नागौद के 243 गांव कवर हो रहे हैं। योजना की स्वीकृत लागत 2153 करोड रूपये है जिसमें 47 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सांसद ने जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिये।

टेक्निकल टीम से जांच कराने के बाद हो भुगतान : सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन की एजेंसियों के भुगतान विभागीय टेक्निकल टीम से जांच कराने के बाद ही करें। बैठक में बाणसागार नहर प्रणाली की जानकारी में बताया कि 325 करोड रूपये लागत की स्वीकृती के इस नहर का कार्य जुलाई 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। बाण सागर पुरवा नहर प्रणाली से खरीफ 2024-25 में 8470 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की गई है जबकि रबी सीजन में 45541 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। बरगी व्यपवर्तन योजना के तहत वर्तमान में स्लीमनाबाद टनल का कार्य जारी है। कुल 11.95 किमी की लम्बाई में 10.82 किमी टनल का कार्य हो चुका है और 1129 मीटर का निर्माण शेष है। टनल निर्माण के उपरांत ही सतना और मैहर जिले में सिंचाई के लिए पानी प्राप्त होगा।

एमएसपी पर धान खरीदी की समीक्षा : रामनगर की माइक्रो सिंचाई योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सतना और मैहर जिले में सिंचाई से संबंधित जितने भी प्रोजेक्ट चल रहे है उनकी गहन समीक्षा करें और कार्यों में तेजी लायें। आवश्यकतानुसार सिंचाई कार्यों के परियोजना के कार्यों को पीएम फास्ट ट्रैक योजना में शामिल करने के प्रयास किये जाएँ । एमएसपी पर धान खरीदी की चर्चा के दौरान कहा गया कि सहकारी समितियों के अलावा अच्छे संचालन का रिकार्ड रखने वाले समूहों को उपार्जन का कार्य दिया जाये।

समय से ट्रांसफार्मर बदलें : सांसद श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय रबी सीजन की बोनी का कार्य चल रहा है। इस समय किसानों को 10 घंटे निर्धारित समय तक बिजली मिले और इलिजिबिल ट्रांसफार्मरों को समय-सीमा में बदला जाये। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में वृद्धि की शिकायतें भी मिल रही है। बिजली विभाग के अधिकारी संबंधित बिलों का परीक्षण कर कार्यवाही करें। दिशा की बैठक में मैहर जिले के महानदी के पुल के निर्माण को आवश्यक बताते हुए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत एवं आरईएस के कार्यों की समीक्षा में कार्यपालन यंत्री आरईएस को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।

गुणवत्ता सुनिश्चित करना इंजीनियरों का दायित्व- कलेक्टर : कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि गुणवत्ता सुनिश्चित करना विभागीय इंजीनियरों का दायित्व है। उर्वरक की स्थिति की समीक्षा में बताया गया कि इस वर्ष डीएपी की कुल डिमाण्ड 16 हजार में. टन रही है। जिसके विरूद्ध 6919 मे. टन का भण्डारण हुआ है। सतना जिले में उर्वरक की रैक रविवार तक लगेगी। जिसमें 3612 एमटी उर्वरक सतना और मैहर जिले को प्राप्त होगा।

ये लोग रहे मौजूद : इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक नागेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, विक्रम सिंह, श्रीकांत चतुर्वेदी, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जनपद अध्यक्ष रामपुर बघेलान रावेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेन्द्र सिंह, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।


Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *