ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक पलटा,बाल बाल बचे राहगीर

उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर)। लगातार ओवरलोड और ओवरहेड गन्ना लादकर बिसवां चीनी मिल को जाने वाले ट्रकों से आये दिन हादसे होते रहते हैं फिर भी जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता। रेउसा – बिसवां मार्ग पर एक माह के अन्दर लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं फिर भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी।

लगातार दिन रात दि सेक्सरिया सुगर फैक्ट्री बिसवां को दर्जनों क्रय केंद्रों से ओवरलोड व ओवरहेड गन्ना लादकर ट्रक बेधड़क दौड़ लगाते रहते हैं। उसको किसी की जिन्दगी से कुछ भी लेना देना नहीं है‌। शनिवार दोपहर में रेउसा की ओर से ओवरलोड गन्ना लादकर ट्रक संख्या यूपी 31टी 4050 बिसवां की ओर जा रहा था।जब वह सदरपुर थाना क्षेत्र में राहुल धर्मकांटा से पहले पहुंचा उसी समय अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। बाजार का दिन होने के बावजूद गनीमत रही कि कोई राहगीर ट्रक व गन्ने के नीचे नहीं दबा वरना बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता था।
सूचना पाते ही देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह अपने हमराही कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचे तथा रास्ते को सामान्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *