- जेंडर आधारित हिंसा रोकने को 10 दिसंबर तक चलेगा अभियान
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी शीर्ष अधिकारियों को दिए हैं निर्देश
सतना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान “हम होंगे क़ामयाब“ 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक चलाये जाने के निर्देश दिये है। इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 21 नवम्बर को कमिश्नर/कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में अभियान के प्रति अपनी मंशा के बारे में अवगत कराया जा चुका है।
जिला कलेक्टर इस अभियान के लिए नोडल अधिकारी होंगे एवं आयोजन के कार्यक्रम जिला/विकासखण्ड/ग्राम स्तर पर किया जायेगा। जिसमें 25 नवम्बर को सभी विभागों के गतिविधि के आधार पर राज्य स्तरीय दो दिवसीय जेण्डर संवेदीकरण कंसल्टेशन कार्यक्रम के तहत अभियान के शुभारंभ राज्य स्तर एवं समस्त जिलों के कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को आनलाईन कार्यक्रम में जोडा जायेगा। इसी प्रकार 26 नवम्बर को फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए जेंडर संवेदीकरण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 27 नवम्बर को बाल विवाह निषेध जागरूकता, 28 नवम्बर को सोशल मीडिया अभियान, 29 नवम्बर को घरेलू हिंसा रोकथाम, 30 को कानूनी जागरूकता कार्यशालाएं, 2 दिसंबर को पीसी एण्ड पीएनडीटी अधिनियम के संबंध में जागरूकता अभियान, 3 दिसंबर को समुदाय में जेंडर उन्मुखीकरण, 4 दिसंबर को संस्थागत संबंधों को मजबूत करना, 5 दिसंबर को सकारात्मक मर्दांनगी/पुरूषत्व विषय पर संवेदीकरण, 6 दिसंबर को आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता, 7 दिसंबर को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन से सुरक्षा, 9 दिसंबर को साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता एवं 10 दिसंबर को अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह पुलिस विभाग, विधिक सेवा डीएसएसए, जनसम्पर्क विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, अल्पसंख्यक तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, धर्मस्व विभाग की सहभागिता विशेष जागरूकता अभियान हम होंगे कामयाब पखवाडा में सुनिश्चित की गई है।