जहांगीराबाद (सीतापुर)। कस्बा स्थित यूनियन धर्म कांटा के निकट पुराने टोल बैरियर के सामने खेत में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का आयोजन राकेश कुमार नंद और पहलवान व प्रधान फुरकान गाजी की देखरेख में शनिवार 01 फरवरी से किया गया।यह आयोजन 01 फरवरी से 03 फरवरी तक होगा।इस विराट कुश्ती दंगल का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने फीता काट कर किया। पहलवानों द्वारा विधायक को माला पहनाकर पगड़ी बांधी। मुख्य अतिथि ज्ञान तिवारी ने उद्घाटन कुश्ती में पहलवान बाबा पागलदास अयोध्याधाम तथा एप्पल पहलवान आगरा का हांथ मिलवा कर कुश्ती का शुभारंभ कराया। काफी देर तक दोनों पहलवान दांव पेंच दिखा कर दर्शकों को रोमांचित करते रहे।अंत में अयोध्या धाम के पहलवान ने आगरा के पहलवान को पटखनी देकर मुकाबला जीत लिया।
इस मौके पर प्रतिभागियों के साथ साथ क्षेत्र के तमाम संभ्रांत जन एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक ने अमीर हमजा अंसारी, मोहम्मद कैफ अंसारी, राकेश नंद, फुरकान गाजी व मुशीर अहमद अंसारी सहित सभी आयोजकों को धन्यवाद देते हुए उन्हें अपना आशीष प्रदान किया।
दंगल के पहले दिन देश व प्रदेश के ख्याति प्राप्त नामी पहलवानों की कुश्तियां हुईं। पहला मुकाबला बाबा पागलदास अयोध्याधाम तथा एप्पल पहलवान आगरा के बीच हुई जिसमें अयोध्या धाम के पहलवान विजयी हुये। दूसरा मुकाबला मुन्ना टाईगर हस्तिनापुर व विनोद पहलवान दिल्ली के बीच हुआ जिसमें मुकाबला जोरदार रहा तथा बराबरी पर छूटा। तीसरा मुकाबला पहलवान कालाचीता हरियाणा व गुड्डू पहलवान गोरखपुर के बीच हुआ जिसमें हरियाणा के कालाचीता ने गुड्डू को हराया।
चौथी कुश्ती का मुकाबला जम्मू के पहलवान जावेद गनी और उत्तराखण्ड के भूकंप पहलवान के बीच हुई जिसमें काफी देर तक उठापटक के बाद जावेद ने भूकंप को चित कर दिया। पहलवान बाबा फकीर कलियर शरीफ व मुन्ना पहलवान हस्तिनापुर के बीच जोरदार कुश्ती मुकाबला हुआ जिसमें बाबा फकीर ने मुन्ना को शिकस्त दी। विनोद दिल्ली व राजन पहलवान हरियाणा के बीच रोमांचक मुकाबला बराबरी पर रहा। सातवां मुकाबला पहलवान अमीन लाहौरी पंजाब तथा मेंटल पहलवान उत्तराखंड के बीच हुआ जिसमें जोरदार मुकाबले में अमीन लाहौरी ने मेंटल को पटखनी दी। आज के अंतिम और आठवीं कुश्ती मुकाबले में पहलवान मेवाथापा नेपाल और मेंटल उत्तराखण्ड के बीच हुई जिसमें नेपाल के मेवाथापा ने विजयश्री हासिल कर वाहवाही लूटी।
इस दौरान अमन श्रीवास्तव,रजत श्रीवास्तव ,विनीत सैनी, अनुराग पाठक, विशाल नंद, उमेश कुमार गौड़, लवी श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता पोला, असलम अंसारी,कौशल कुमार जायसवाल, रितिक जायसवाल, हरिओम श्रीवास्तव, मुनीर अहमद अंसारी व राम जी सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।