.आकाश वेलफेयर सोसायटी व कुलदीप सक्सेना चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से होगा आयोजन
सतना – शहर के विट्स कॉलेज में आकाश वेलफेयर सोसायटी व कुलदीप सक्सेना चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सतना शहर में पहली बार 2025 आर्ट फेस्टिवल का दो दिवसीय आयोजन 1 एवं 2 फरवरी को किया जायेगा। इस उत्सव के अंतर्गत 15 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के अलग अलग राज्यों से आए विद्यार्थी रंगमंच के प्रबुद्ध शिक्षकों द्वारा अभिनय की बारीकियों को सीखा। इस दो दिवसीय कला उत्सव का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा एवं नृत्य, संगीत, चित्रकला, साहित्यक कला, आदिवासी कला एवं कार्यशालाओं का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कला के विभिन्न रूपों के प्रति जागरूकता फैलाना एवं विशेष रूप से युवा पीढी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोडना है।