तीसरे दिन भी जरी रहा अधिवक्ता संघ का क्रमिक अनशन

उत्तर प्रदेश

मिश्रिख/ सीतापुर । तहसील मिश्रिख में तैनात उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की अबिधिक न्यायिक कार्य शैली को लेकर दि मिश्रिख बार एसोसिएशन व मिश्रिख अधिवक्ता संघ संयुक्त रूप से क्रमिक अंशन पर चल रहा है । इस क्रमिक अंशन का आज तीसरा दिन है । मांमले में कोई कार्यवाही न होने के कारण सभी अधिवक्ता क्रमिक अंशन पर डटे हुए हैं । उनका आरोप है  कि न्यायालयों में कई प्राइवेट कर्मचारी लगाए गए है । वह पत्रावलियों में अवैध धन उगाही का कार्य करते हैं । जिन पत्रावलियों में धन की व्यवस्था नही हो पाती है  वह पत्रावलियां महीनों न्यायालय में लंबित पड़ी रहती हैं ।

सभी अधिवक्ताओं ने उक्त प्रस्ताव की प्रति तहसील के समस्त न्यायालयों सहित मुख्य मंत्री उ. प्र. सरकार , अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ , आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ , जिलाधिकारी सीतापुर को भेजकर कार्यवाही करने की मांग की है । परन्तु आज तीसरे दिन तक कोई कार्यवाही न होने के कारण सभी अधिवक्ता क्रमिक अनशन  पर डटे हुए है । जिससे वादकारियों के सभी कार्य प्रभावित चल रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *