मिश्रिख/सीतापुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत समांज कल्याण विभाग सीतापुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी व स्थापना बाबू सुरेश गौतम व्दारा ब्लाक मिश्रित व ब्लाक मछरेहटा के 127 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति रिवाज से ब्लाक परिसर में न सम्पन्न कराकर मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायत ठाकुर नगर के अंतर्गत स्थित वेदव्यास धाम नैमिषारण्य में बिना किसी प्रचार प्रसार के सम्पन्न कराए गए ।
आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में पांच अल्प संख्यक जोड़ों का विवाह उनके रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया । इस मौके पर खंडविकास अधिकारी , क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने सभी वर-वधू जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । आयोजित कार्यक्रम में शासन व्दारा प्रत्येक जोड़ें के लिए कुल 51000 रुपए का बजट रखा गया है । जिसमें 35000 रुपए की आर्थिक सहायता तथा 10,000 रुपए सादी का सामान , 6000 रुपए कार्यक्रम आयोजन हेतु धनराशि प्राप्त कराई गई । सूत्रों की माने तो आयोजित कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं बोल बाला बना रहा । वर बधू के साथ आए बाराती चाय नास्ता और भोजन का इंतजार ही करते रहे । ब्लाक मिश्रिख व मछरेहटा में कई बार वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए । लेकिन इस प्रकार की अब्यस्थाऐं नही रही । इस सम्बन्ध में एडीओ समांज कल्याण अमिताभ वर्मा से बात की गई तो उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम जिला प्रशासन व्दारा सम्पन्न कराया गया है । इसमें हम कोई जानकारी देने में असमर्थ है ।