कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है : दिनेश

अवधनामा

बिसवां (सीतापुर)। कांग्रेस पार्टी की तरफ से शनिवार को बिसवां क्षेत्र में  जन मिलन संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया| यह कार्यक्रम माधवापुर चौराहे पर हुआ| इसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह और विशिष्ठ अतिथि सीतापुर के सांसद राकेश राठौर मौजूद रहे। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने अपने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी सभी धर्म व ऋषि मुनियों को लेकर चलती है। अंबेडकर से लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू तक सभी के विचारों को लेकर कांग्रेस पार्टी सदैव चली है। उन्होंने कहा भाजपा धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़ा रही है। साथ ही लोगों में नफरत फैला रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जता कर आए सुनीता चौधरी, रिजवान अहमद, आदर्श वैश्य का  स्वागत किया।

सांसद बोले जनसमस्याओं  का निराकरण करता हूँ: विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सांसद ने कहा मुझे आज क्षेत्र की जनता ने सांसद बनाया है| मैं हर संभव जनता की समस्याओं को सुनने व उसका निराकरण करने का पूरा प्रयास करता हूं । उन्होंने कहा मुझे हराने के लिए सत्ता दल के लोग अपनी पूरी ताकत लगा रहे थे लेकिन जनता मेरे साथ थी जिससे आज हम सांसद हैं।

अतिथियों का अंग वस्त्र से  सम्मान: कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अमर मेहरोत्रा, मुजीब खान ने अतिथियों का स्मृति  चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अब्दुल अतीक, रईस अहमद, काशीराम भार्गव, करीम अंसारी, संतोष भार्गव, महेंद्र यादव, मोमिन प्रधान, ममता वर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *