सतना में गांधी जयंती पर गांधी को श्रद्धांजलि देनें पहुंचे सिर्फ 18 कांग्रेसी

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.2 मिनट का मौन रखकर 5 मिनट में निपटाई रस्म

.विधायक समेत कई कांग्रेसी रहे नदारद

सतना – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन स्थित गांधी प्रतिमा के पास रखा गया था जिसमें सिर्फ 18 कांग्रेसी ही उपस्थित हुए एवं बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों नें महात्मागांधी अमर रहे के नारे लगाए एवं महज पांच मिनट में कार्यक्रम समाप्त हो गया। बताते चलें इस अवसर पर न तो कोई प्रार्थना सभा हुई न ही महात्मा गांधी के विचारों पर चर्चा हुई जबकि देश भर में बापू की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम एवं सभाएं की जा रही थी। सतना में यह आयोजन केवल एक औपचारिकता की तरह नजर आया एवं फोटो सेशन के बाद रवाना हो गये। महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक समेत कई कांग्रेसी नदारद रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाअध्यक्ष दिलीप मिश्रा, मकसूद अहमद, उर्मिला त्रिपाठी समेत सिर्फ 15 कांग्रेस कार्यकर्ता ही उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *