सीतापुर : सड़क हादसे में पत्रकार की मौत

Action Vichar News अवधनामा दुर्घटना

सीतापुर | सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार की शुक्रवार देर शाम सडक हादसे में मौत हो गई| वह समाचार संकलन के लिए कहीं जा रहे थे तभी खैराबाद के पास यह हादसा हुआ| उनके भाई ने वाहन चालक के खिलाफ खैराबाद थाने में केस दर्ज कराया  है|

मुख्य रूप से लखीमपुर खीरी निवासी और वर्तमान समय में सीतापुर शहर में रह रहे वरिष्ठ पत्रकार मदन यादव किसी कवरेज के लिए शुक्रवार देर शाम कहीं जा  रहे थे| खैराबाद के निकट चंद्रा सिटी के पास अनियंत्रित ट्रक ने मदन यादव को टक्कर मार दी जिससे वह सडक पर गिर गए| इसी बीच पीछे से आ रही बस ने उन्हें रौंद दिया|

लोगों की मदद  से उन्हें जिला अस्पताल  जाया गया जहाँ पर उन्हें  मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया वहीं मृतक पत्रकार के भाई शिवराज यादव की तहरीर पर थाना प्रभारी खैराबाद अनिल सिंह ने एफ आई आर दर्ज कर ली है|
मदन यादव ने जिले के कई अखबारों व चैनलों में सेवाएं दी थीं| हादसे की सूचना  पर जिले में पत्रकारों मे शोक लहर दौड गई|

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *