सतना| जिले में अचानक से ठंड ने दस्तक दे दी है जिससे रात का पारा लगातार गिर रहा है और सुबह धुंध नजर आने लगी है। जिले के गांव क्षेत्रों में जनमानस ने अलाव तापना शुरू कर दिया है तो शहर का भी यही हाल है। अचानक तेज ठंडी हवा लोगों को कंपकपाने लगी है इससे लोग गर्म कपड़ों में घरों से निकलने लगे है और सार्वजनिक जगहों पर लोग कचड़ा, पॉलीथिन एवं प्लास्टिक जलाकर ठंड से बचने का जुगाड कर रहे हैं।
जिले में अचानक ठंड बढने की वजह मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में चल रही जेट स्ट्रीम से आ रही ठंडी हवाएं हैं जिससे रात का पारा 11.2 डिग्री तक पहुंच गया है एवं दिन का पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नंवबर महीने के अंत तक पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
ऊलन कपडों का व्यापार बढा
तापमान में लगातार हो रही गिरावट का असर ऊलन कपडों के बाजार में नजर आने लगा है। शहर के रेडिमेड दुकानों एवं शहर के प्रमुख क्षेत्रों में बाहर से आये तिब्बती शर्णार्थियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखने लगी है एवं शादी का सीजन भी शुरू हो गया है जिससे लोगों को शादी विवाह के कार्यक्रमों में पहनने के लिए ऊलन कपडों में स्वेटर, जैकेट, कोट एवं अन्य चीजों का बेहतरीन कलेक्शन भी बाजार में आ चुका है और लोग जमकर खरीदी भी कर रहे हैं।