.आयुर्वेद दवा की आड में दे रहा था एलोपैथिक दवा
.सिटी एसडीएम को कई दिनों से मिल रही थी शिकायतें
.डॉ नें कार्यवाही को अपने खिलाफ साजिश बताया
सतना – गुरूवार दोपहर सिटी एसडीएम राहुल सिलाडिया के नेतृत्व में एक टीम नें जवाहर नगर स्टेडियम के सामने स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर वी.के तिवारी की डिस्परेंसी पर छापेमारी की गई एवं छापेमारी के दौरान डिस्पेंसरी में ऐलोपैथिक दवाओं का बड़ा स्टॉक मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे द्वारा डिस्पेंसरी को सील कर दिया गया।
सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी के अनुसार एसडीएम को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि डॉ तिवारी आयुर्वेदिक डॉ. हैं किन्तु वह मरीजों को मंहगी एलोपैथिक दवाएं लिख रहा है जिससे मरीजों को आराम नहीं मिल रहा है यहां तक कि आयुर्वेदिक इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी एलोपैथिक दवाएं दे रहा है इन्हीं शिकायतों के आधार पर छापेमारी की कार्यवाही की गई एवं जांच में बड़ी संख्या में ऐलोपैथिक दवाओं का स्टॉक पाया गया।
अपने खिलाफ हुई इस कार्यवाही को डॉ.तिवारी नें साजिश बताया किन्तु प्रशासन नें सबूतों के आधार पर कडी कार्यवाही करते हुए डिस्पेंसरी को सील कर दिया। छापेमारी की इस कार्यवाही में सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, ड्रग इंस्पेक्टर, आरआई, पटवारी समेत पुलिस टीम भी शामिल थी।