सतना शहरवासियों के दो संकल्पों को पुरा करने लिए हर वार्ड में सांसद नें दिया संदेश

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.अंतिम दिन 18 किलोमीटर की पदयात्रा के साथ नगर भ्रमण यात्रा का हुआ समापन

.समस्याओं के समाधान न होने तक जारी रहेगी सांसद की पदयात्रा

.सांसद का अगला कार्यक्रम हर वार्ड में चौपाल लगाने का होगा

सतना – सांसद श्री गणेश सिंह की नगर भ्रमण पदयात्रा का अंतिम दिन 18 किलोमीटर की पदयात्रा के साथ समापन हुआ। नगर भ्रमण पदयात्रा के दौरान सांसद श्री गणेश सिंह नें शहरवासियोंं के दो संकल्पों को पूरा करने के लिए जगह जगह ये संदेश दिया की अगर सतना शहर को स्मार्ट सिटी और स्वच्छ बनाना है तो सबको स्वच्छता के संकल्प को पूरा करना होगा। सांसद श्री सिंह की पदयात्रा के दौरान लोगों नें शहर में चल रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर असंतुष्ट होते हुए सांसद श्री सिंह से अपनी अपनी परेशानी बताई जिस पर सांसद श्री सिंह द्वारा वार्ड 1 से 45 तक जितने लोगों नें जितनी समस्याएं बताई हैं उसका एक ज्ञापन पत्र तैयार करके कलेक्टर, ननि कमिश्नर एवं अन्य विभागों प्रमुखों से समस्याओं के संबंध में चर्चा कर निराकरण जल्द कराने की बात कही गई। सांसद श्री सिंह नें लोगों को आश्वासन दिया की जब तक शहरवासियों की समस्या का समाधान नही होगा उनकी पदयात्रा जारी रहेगी जिसके लिए अगला कार्यक्रम शहर के हर वार्डो में चौपाल लगाने का होगा।

यह भी रहे मौजूद

सांसद श्री गणेश सिंह की नगर भ्रमण पदयात्रा के दौरान भाजपा नेता राजाराम त्रिपाठी, विष्णु त्रिपाठी, ममता पांडे, विमला पांडे, आशा शुुक्ला, सुधीर सिंह तोमर, मनीष तिवारी, रविन्द्र सिंह सेठी, शिवा अग्रहरी, महेंद्र पांडे, कुदरउल्ला बेग, हरिओम गुप्ता एवं अन्य भाजपा नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *