एक ही परिवार के 6 लोग घायल
सुल्तानपुर | सुल्तानपुर में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लिंक रोड के पास ट्रक ने सवारी ऑटो में टक्कर मार दी हादसे में एक की घटनास्थल पर मौत हो गई और आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं| सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से परिजन सभी को प्रयागराज लेकर हैं। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर 12.25 के आसपास जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी-बिझुरी मार्ग पर परसा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लिंक रोड है। यहां पर एक सवारी ऑटो एक ही परिवार के लोगों को लेकर जा रहा था। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए तेज रफ़्तार में आई ट्रक ने सवारी ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं ऑटो पर सवार जयसिंहपुर कोतवाली के नारायणपुर निवासी अनिल कुमार मिश्रा (45), उनका पुत्र उज्जवल (17), भाभी ज्योति मिश्रा (42) और भांजी-भांजे नीतू दुबे (23), आंचल दुबे (17) और शोभित दुबे (12) निवासीगण राजापुर कुड़वार घायल हो गए । सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से परिजन उन्हें आगे की चिकित्सा के लिए प्रयागराज लेकर गए हैं।
बताया जा रहा है कि अनिल की बहन का जयसिंहपुर के बिझुई महमूदपुर में घर है। गुरुवार को यहां तिलक समारोह आयोजित था, जिसमें सभी शामिल होने आए थे। शुक्रवार को घर लौटने के लिए अनिल ने चालक शशिकांत पांडेय निवासी पांडेयपुर थाना गोसाईंगंज को फोनकर बुलाया था। पुलिस ने शशिकांत के शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।