‘द साबरमती रिपोर्ट’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई

फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई

लखनऊ| 2002 में गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में अयोध्या से वापस लौट रहे कारसेवकों की आग लगने से झुलस कर मौत हो गई थी| उसी विषय पर मशहूर निर्माता निर्देशक एकता कपूर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म बनाई है| यह फिल्म 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है| प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में यह फिल्म देखने के बाद इसे प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है|

59 यात्री मरे गए थे : 27 फरवरी 2002 की सुबह अयोध्या से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 बोगी में आग लगा दी गई थी| इस हादसे में कारसेवक बोगियों से निकल नहीं पाए थे और उसी में आग की लपटों के बीच 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी| इनमें 27 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल थे| यह  विवाद सालोंसाल चलता रहा कि आग अंदर से लगी या  बाहर से लगाई गई|

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी तारीफ की :  इसी विषय पर एकता कपूर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ नाम की फिल्म बनाई है| अभिनेता विक्रांत मैसी फिल्म की केन्द्रीय भूमिका में हैं| इसके आलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं| इस फिल्म को देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है| वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद इसे प्रदेश में टैक्स फ्री करने घोषणा की है साथ ही फिल्म की पूरी टीम की भी तारीफ की है|

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *