बिसवां सीतापुर: कस्बे के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमे रोड किनारे अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया | अतिक्रमण हटाने का कार्य बड़े चौराहे से शुरू हुआ जिससे दुकानदारों में हडकंप मच गया हालाँकि प्रशासन ने इसकी पूर्व से सूचना दे रखी थी इसके बावजूद भी किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया जिस कारण प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के नेत्तृत्व में अभियान चलाकर अवैध कब्जे को हटवाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया | प्रशासन के पहुँचने पर दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटा लिया गया | अतिक्रमण हटने से राहगीरों को राहत मिली है एवं इससे जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी | इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चन्द्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह, नगरपालिका सफाई निरीक्षक सौरभ शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा |