.अस्पताल में चल रहे 150 बेड के निर्माणाधीन बिल्डिंग का किया निरिक्षण
.निर्माणाधीन बिल्डिंग में पार्किंग व्यवस्था न होने पर किए सवाल
.हैंड टैंक की पाइप लाईन क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई
.सिविल कमिश्नर नहीं दे सके जवाब
.हेल्थ कमिश्नर से की बात
.निगमायुक्त को भी दिए निर्देश
.अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में बूस्टर पम्प लगाने के निर्देश दिये
सतना – जिला अस्पताल में चल रहे 150 बेड के निर्माणाधीन नई बिल्डिंग का निरिक्षण करने पहुंचे सतना सांसद श्री गणेश सिंह निरिक्षण के दौरान चल रहे कार्यों पर असंतुष्ट नजर आए। सासंद श्री सिंह नें बिल्डिंग में पार्किंग व्यवस्था न होने पर सिविल कमिश्नर से सवाल किए साथ ही ओवर हैंड टैंक की जल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताते हुए सवाल किए किन्तु सिविल कमिश्नर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर फोन पर हेल्थ कमिश्नर से बात करते हुए बिल्डिंग के निचे पार्किंग व्यवस्था करने को कहा साथ ही ओवर हैंड टैंक की पाइप लाइन का निरिक्षण कर जल आपूर्ति की लाइन सुरक्षित करने के लिए नगर निगम के निगमायुक्त को निर्देश दिए।
सांसद श्री सिंह ने इस मौके पर जिला अस्पताल में रोगियों की सुविधा एवं उपचार सेवाओं के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नवीन ओपीडी की मरम्मत कर दी गई है इसलिए नई ओपीडी में एक सप्ताह के भीतर लाइट, सेनटरी फिटिंग पूरी कर इसका शीघ्र उपयोग प्रारंभ करें। जिला चिकित्सालय के आक्सीजन प्लांट में बूस्टर पम्प लगाने की आवश्यकता पर सांसद ने प्राक्कलन तैयार प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एसपी गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी, सिविल सर्जन मनोज शुक्ला, आरएमओ डॉ शरद दुबे, डॉ अमर सिंह, विभागाध्यक्ष आर्थो डॉ अतीक खान, डॉ आलोक खन्ना, डॉ धीरेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।
.
.