.गेल इंडिया लिमिटेड जिला आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से करेगा सुसज्जित
.सांसद नें जिला अस्पताल में ली बैठक
सतना – जिले के सांसद श्री गणेश सिंह की पहल पर गेल इंडिया लिमिटेड जिला अस्पताल सतना को स्वास्थ्य सेवाओं के गुणात्मक सुधार के लिए सीएसआर परियोजना के अनुसार आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित करेगा। सांसद श्री सिंह ने सतना मेडिकल कॉलेज के एनेस्थिसिया विभाग के चिकित्सकों द्वारा तैयार की गई सीएसआर परियोजना को गेल इंडिया लिमिटेड को भेजकर उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में अनुरोध किया था।
सांसद श्री सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल का भ्रमण कर सीएसआर परियोजना से कराये जाने वाले कार्यों के संबंध में मेडीकल कॉलेज और जिला अस्पताल के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की एवं कहा कि जिले के रोगियों को इन सुविधाओं का लाभ शीघ्र मिले इसके लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल सतना में सीएसआर परियोजना के तहत आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के लिए गेल इंडिया लिमिटेड दिल्ली को एक करोड 23 लाख 29 हजार 200 रूपये का प्रस्ताव भेजा गया था। गेल इंडिया द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर 50 प्रतिशत राशि रोगी कल्याण समिति जिला अस्पताल के खाते में 61 लाख 64 हजार 600 रूपये 23 जनवरी को ई ट्रांसफर कर दी गई है। उपकरणों के लिए टेक्नीकल स्पेशिफिकेशन जिला अस्पताल के संबंधित विभाग प्रमुख चिकित्सकों से ली जा रही है एवं संकलित सूची तैयार कर शीघ्र निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर सतना मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. एसपी गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, सिविल सर्जन मनोज शुक्ला, आरएमओ डॉ. शरद दुबे, डॉ. अमर सिंह, विभागाध्यक्ष आर्थो डॉ. अतीक खान, डॉ. आलोक खन्ना, पार्षद अजय सिंह, संजय अग्रवाल, सुशील सिंह मुन्ना, डॉ. धीरेन्द्र वर्मा भी उपस्थित रहे।