.ग्राम पंचायतों को जिला पंचायत सीइओ नें दिए निर्देश
.15 से 20 रूपये हर घर से पंचायत लेगी चार्ज
.साईकल रिक्शा से होगा कचड़ा कलेक्शन
सतना -जिला पंचायत सीईओ सुश्री संजना जैन नें मंगलवार को 5 हजार से अधिक आबादी वाले पंचायतों के सरपंच एवं सचिव की बैठक लेते हुए स्वच्छता के निर्देश दिए साथ ही साथ डोर टू डोर कचड़ा कलेक्शन करने की तैयारी करने को कहा। सीईओ सुश्री संजना जैन नें कहा जैसे शहरों में स्वच्छता शुल्क वसूला जाता है उसी क्रम में पंचायतें भी प्रत्येक घर से 15 से 20 रूपये शुल्क वसूल कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री संजना जैन नें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर के संचालन संधारण, पीडब्ल्यूएम, संगीग्रेशन शेड, हाथ ठेला, साईकल रिक्शा के माध्यम से ग्राम स्तर पर कचड़ा एकत्रीकरण एवं स्वच्छता कर की वसूली किये जाने के निर्देश दिये साथ ही मानव मल कीचड़ प्रबंधन के संबंध में दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा। प्रत्येक बड़े ग्राम पंचायतों में साईकल रिक्शा या अन्य के माध्यम से डोर टू डोर कचड़ा कलेक्शन कर सेग्रीगेशन शेड तक पहुंचाना एवं उचित निपटान किए जाने के निर्देश दिये।