.डॉ सतीश कुमार एस होगें सतना के 51वें कलेक्टर
सतना – लगभग तीन वर्ष तक सतना कलेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले अनुराग वर्मा का सोमवार रात स्थानांतरण कर भोपाल भेज दिया गया है एवं उनकी जगह प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सामान्य प्रशासन विभाग नें 2013 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस को जिले की कमान सौंपी गई है। वर्तमान में डॉ सतीश कुमार एस अभी मध्यप्रदेश स्टेट को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक एवं मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग में उपसचिव पद पर पदस्थ हैं। डॉ सतीश कुमार एस सतना के 51वें कलेक्टर होगें एवं इनकी दुसरी बार सतना में पोस्टिंग होगी। बताते चलें सतना के वर्तमान कलेक्टर अनुराग वर्मा को प्रबंध संचालक राज्य आपूर्ति निगम भोपाल के अतिरिक्त प्रभार पर भेजा गया है।