जहांगीराबाद (सीतापुर)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण अंचल में भारतीय लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कस्बे में मदरसों और विद्यालयों के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी उमंग के साथ प्रभातफेरियां निकालीं। परिषदीय विद्यालयों एवं मदरसा इस्लामिया कन्जुल उलूम सहित लगभग आधा दर्जन विद्यालयों और मदरसों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुये।
जहांगीराबाद स्थित श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय में प्रबंधक विजय श्रीवास्तव एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डा० श्याम किशोर वर्मा ने तिरंगा ध्वज फहराया। सभी ने राष्ट्रगान गाया। बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ०प्र०राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य करुणा शंकर पटेल ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये मनमोहक प्रस्तुतियों के कारण विद्यालय के बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी अमर सिंह पटेल,ओम् प्रकाश वर्मा,डा० वकील अहमद खान,हाजी मौलाना नफीसुल हक मजाहिरी, राकेश नंद, अनुराग पाठक, विनोद सोनी, सलमान अंसारी, सुधीर कुमार शुक्ला सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाध्यापक अशोक श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा मिष्ठान वितरण हुआ।
सांडा विद्युत उपकेन्द्र पर अवर अभियंता ने फहराया तिरंगा
जहांगीराबाद (सीतापुर)। विद्युत वितरण उपखंड सांडा में भी कर्मचारियों द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। अवर अभियंता सुरेश चन्द्र ने तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर एसएसओ दीपक कुमार, राजू, राहुल दीक्षित,सनोज कुमार,विनीत कुमार,सूरज एवं लाइन स्टाफ,लवकुश, पंकज, बालकराम, शोभित और मीटर रीडरों सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।