.उम्र कैद की सजा काटने के बाद किया गया रिहा
.रिहाई प्रक्रिया का हुआ आयोजन
.रिहा बंदियों नें भविष्य को बेहतर बनाने का लिया संकल्प
सतना – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य शासन एवं जेल मुख्यालय के निर्देश पर सतना सेंट्रल जेल से 13 बंदियो को उम्र कैद की सजा काटने के बाद रिहा किया गया। रिहाई के दौरान जेल प्रशासन नें उन्हें श्रीफल, श्रीमद्भागवत गीता, लंच पैकेट, पारिश्रमिक पासबुक एवं रिहाई प्रमाण पत्र भेंट किया गया। बताते चलें सेंट्रल जेल में रिहाई का आयोजन किया गया एवं इस आयोजन में जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा नें बताया कि बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने एवं अपराधों से दूर रहने की प्रेरणा दी गई है।
इस मौके पर जेल से रिहा हुए बंदियों नें जेल प्रशासन को आश्वासन दिया की वे अपने जीवन को सही दिशा में ले जाएगें। रिहा बंदियों नें भावुकता के साथ अपने बिते समय को याद किया एवं अपने भविष्य को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा, उप जेल अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, सोनविर सिंह कुशवाहा एवं अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति रही।