.राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी पहुंची जिला चिकित्सालय
.सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
.भर्ती मरीजों एवं नवजात शिशुओं की माताओं को फल वितरित किया
.शासकीय स्कूल पहुंच कर बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन
सतना – गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समोराह की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना पहुंची जहां उन्होंने अस्पताल परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजां और नवजात बच्चों की माताओं को फल वितरित करते हुये गणतंत्र दिवस की बधाई दी। नगरीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मरीजों से उनकी कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त करते हुये शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन ने भी मरीजों को फलों का वितरण किया। अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया, सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-2 पहुंचकर विद्यालयीन बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होने सभी विद्यालयीन बच्चों और विद्यालय के स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।
यह भी रहे साथ
इस मौके पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे, एसडीएम श्री राहुल सिलाडिया, सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला,
जिला शिक्षा अधिकारी श्री टीपी सिंह, डीपीसी श्री विष्णु त्रिपाठी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।