सुल्तानपुर में चाचा-भतीजे को बनाया बंधक

Action Vichar Appeal अवधनामा
    • 10वें दिन एसपी के आदेश पर 7 दबंगों पर हुआ केस
    • भैंस खरीदने के लिए बुलाकर 85 हजार व बाइक लूटने का आरोप 

सुल्तानपुर। दस दिन पूर्व सात दबंगों ने बंधक बनाकर पशु व्यवसाई चाचा-भतीजे की पिटाई कर दी थी। इसमें एक की गर्दन तक टूट गई  थी । सोशल मीडिया पर वीडियो तक वायरल हुआ, लेकिन कादीपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ितों की एक नहीं सुनी। मंगलवार को पीड़ित एसपी से मिले, तब कप्तान ने कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर बुधवार को केस दर्ज किया गया।

यह मामला कादीपुर कोतवाली के रैनी हसनपुर गांव का है । बताया जा रहा है कि कादीपुर कोतवाली अंतर्गत ककना निवासी रईस और उनका भतीजा फहजान पशुओं की खरीद फरोख्त का कारोबार करते हैं। 12 नवंबर को सुबह 11 बजे दोनों रैनी हसनापुर में टमाटरलाल वर्मा के यहां घर से यह कहकर गए कि टमाटरलाल ने भैंस बेचने के लिए अपने घर बुलाया है। आरोप है कि वहां पर चार-पांच लोगों ने मिलकर चाचा-भतीजे को बंधक बनाया और जमकर पीटा।

उधर देर शाम तक दोनों चाचा भतीजे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें फोन  लगाया मगर दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ जाता रहा। रईस के भाई हमीद भाई व भतीजे को ढूंढने के लिए रात करीब 11 बजे रैनी हसनापुर गांव पहुंचे। गांव वालों से पता चला कि रईस और फहजान को बंधक बनाकर मारापीटा गया है साथ ही एक कमरे में बंद करके रखा है। इसकी सूचना हमीद ने डायल 112 पर दी ।

सुचना के बाद पहुंची पीआरवी ने आकर रईस और फहजान को मुक्त कराया। फिर पीड़ित भाई, रईस व फहजान को लेकर कादीपुर पुलिस में पहुंचा पर एक नहीं सुनी गई। थक हार कर पीड़ित हमीद ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की। एसपी ने कादीपुर इंस्पेक्टर एके सिंह को केस दर्ज करने के निर्देश दिए।

बताया जा रहा है कि दबंगों  ने चाचा भतीजे से 85 हजार रुपये, बाइक व दो मोबाइल छीने थे। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि मोहम्मद हमीद की तहरीर के आधार पर टमाटर लाल वर्मा, दीपक वर्मा, डब्लू वर्मा, गोलू वर्मा, बब्बू वर्मा, सौरभ यादव व सचिन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *