मैहर में प्रदेश राज्यमंत्री एवं मैहर प्रभारी मंत्री नें किया ध्वजारोहण

Action Vichar News मध्य प्रदेश

सतना – सतना लोकसभा क्षेत्र के नवगठित जिला मैहर के अलाउद्दीन खां स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस का द्वितीय जिला स्तरीय कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रदेश की राज्य मंत्री एवं मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह नें ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह नें सुस्ज्जित खुली जिप्सी में सवार होकर मैहर कलेक्टर रानी बापड एवं मैहर पुलिस अधीक्षक सुनील अग्रवाल के साथ परेड का निरिक्षण किया। बताते चलें राज्यमंत्री नें इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया एवं कार्यक्रम में परेड के साथ छात्र छात्राओं द्वारा किए गये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों द्वारा झाकियों के प्रदर्शन देखने उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मैहर जिले के प्रशासनिक अधिकारी समेत वरिष्ठ नेता, जिले के विद्यालयों के छात्र छात्राएं एवं जनता गण उपस्थित रहे।

भारत पर्व का कार्यक्रम होगा सरस्वती स्कूल में’ – मैहर तहसीलदार

आज गणतंत्र दिवस की संध्या पर मैहर जिले में भारत पर्व का आयोजन मैहर के सरस्वती स्कूल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों के माध्यम से किया जायेगा। आयोजन स्थल पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं एवं संविधान से संबंधित छाया चित्र प्रदर्शनी लगाई जायेगी। मैहर जिला मुख्यालय में भारत पर्व का कार्यक्रम 26 जनवरी की शाम 5 बजे से सरस्वती विद्यालय मैहर में होगा। नोडल अधिकारी तहसीलदार मैहर जीतेन्द्र पटेल ने बताया कि मैहर में कार्यक्रम के लिए बुन्देली लोकगीत के लिए गोविन्द सिंह यादव एवं साथी विदिशा तथा करमा, बधाई लोकनृत्य के लिए छिद्दीलाल जबलपुर एवं साथियों को प्रस्तुतियां देने संस्कृति विभाग द्वारा चयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *