सतना– शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य चलते 7 वर्ष हो चुके हैं बावजूद इसके स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के जिम्मेदार आला अधिकारी नौ दिन चलैय अढाय कोस की तर्ज पर अभी भी चल रहे हैं। बताते चलें कि शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जून 2017 में आया एवं अक्टूबर 2017 में सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी बनाई गयी साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुरू हुआ जिसमें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 650 एकड में नया शहर बसाया जाना था किन्तु वह प्रोजेक्ट फेल हो गया। तब से अब तक 915 करोड के 72 प्रोजेक्ट तैयार किये गये जिसमें इन सात वर्षो में 342.8 करोड के 47 काम ही पूरे हो पाये हैं एवं 457.5 करोड के 25 काम अभी चल रहे जो कब पूरे होंगे यह किसी को नहीं पता।
6 माह का काम डेढ साल में भी नहीं हुआ पूरा
स्मार्ट सिटी फंड संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर और भवन के सौंदर्यीकरण के तहत 4.96 करोड का काम स्वीकृत हुआ था एवं इस काम को पूरा करने का काम स्टेपअप कंपनी को दिया गया था जिसका वर्क ऑडर 4 मई 2023 को हुआ था और यह काम 30 नंवबर 2023 के पूरा होना था किन्तु निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी अभी तक काम अधूरा है। यह हाल संयुक्त कलेक्ट्रेट के सौंदर्यीकरण का है जहां दिन भर अधिकारीयों का आना जाना लगा रहता है इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्य कामों की क्या स्थिति होगी।