.गणतंत्र दिवस अवसर पर हुआ ध्वजारोहण
.राज्यमंत्री नें किया मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
सतना – जिले में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा नें झंडे को फहराया एवं सलामी ली। मुख्य अतिथि नें खुली सुसज्जित जिप्सी में सवार होकर कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के साथ परेड ग्राउंड का निरिक्षण कर सलामी ली। इस मौके पर राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी नें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के “जनता के नाम संदेश” का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोडे गये एवं आकर्षक परेड का आयोजन किया गया। परेड में विशेष सशस्त्र बल, पुलिस बल 1 एवं 2, पुलिस महिला बल, नगर सेना सहित शहर के कॉलेज एवं स्कूल सहित शौर्य दल के प्लाटून नें बैण्ड की धुन के साथ 12 टुकड़ियों नें भाग लिया। बताते चलें समारोह में जिले के विद्यालयों के उपस्थित छात्र छात्राओं नें सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा पर आकर्षक पीटी का भी प्रदर्शन किया।
कलेक्टर नें कलेक्टर बंगले में किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा कलेक्टर बंगला में झंडा वंदन किया गया एवं इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेडे, समस्त कार्यालय प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।