खैराबाद में चिल्लाय सराय चौराहे के निकट चला बुलडोजर, 16000 स्क्वायर फीट भूमि मुक्त कराई गई

उत्तर प्रदेश


खैराबाद ।आज नगर पालिका परिषद व प्रशासन तथा राजस्व की टीम और पुलिस के द्वारा मोहल्ला चिल्लाय सराय चौराहे के निकट भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई 16000 वर्ग फीट नजूल भूमि बुलडोजर के द्वारा चार दीवारी को तोड़कर के मुक्त कराई गई।

खैराबाद के अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्त ने बताया कि चिल्लाय सराय चौराहा व कुल्हन सराय के निकट सीतापुर निवासी मजीद के पुत्र मेराज व आफताब के द्वारा 8000 व 8 000 वर्ग फीट भूमि कब्जा करके उसमें चार दीवारी उठा दी गई थी जिसकी शिकायत नगर पालिका परिषद के साथ-साथ सीतापुर जिला प्रशासन को दी गई थी आज दोपहर बाद नगर पालिका परिषद की टीम जिला प्रशासन की टीम राजस्व टीम तथा पुलिस विभाग की टीम के द्वारा उपस्थित होकर बुलडोजर के द्वारा 16000 वर्ग फिट भूमि को माफियाओं से मुक्त कराई गई उन्होंने बताया कि इस भूमि की का मूल्य 5 करोड रुपए है ।

उन्होंने बताया कि खैराबाद में 13वीं बार बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण गिराया गया है तथा राजस्व की वृद्धि करने के साथ-साथ भूमि भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई है । इस अवसर पर तहसीलदार विनोद कुमार नायब तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह नया तहसीलदार खैराबाद वसुंधरा त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर त्रिपाठी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार राणा कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार सहित लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *