सुभासपा की मासिक बैठक
सुल्तानपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक पयागीपुर स्थित एक मैरिज में आयोजित हुई। जिसमें पार्टी की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए।
प्रदेश महासचिव और जिला प्रभारी रविकांत प्रजापति व प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के आदर्शो और समता मूलक समाज की स्थापना करने का अलख जगाने, वंचित समाज को उनका हक दिलाने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति को उनका अधिकार दिलाने के एकमात्र उदेश्य को लेकर सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की स्थापना हुई थी। आज पार्टी का पूर्वांचल में एक बड़ा जनाधार है। पार्टी अब मध्यांचल में भी अपना जनाधार बढ़ा रही है। आने वाले पंचायत चुनाव में भी पार्टी बढ चढ कर अपनी हिस्सेदारी करेगी ।
शोषित और वंचित समाज को उनका हक दिलाने का काम पार्टी कार्यकर्ता करें। सदस्यता अभियान में अभूतपूर्व तेजी लाने की बात कही गई। इस मौके पर जिला महासचिव ध्रुव पाल, मृत्युंजय मिश्रा, सोनू सिंह, बृजेश पाल, सन्तोष राणा, शिवम शर्मा, गोविन्द निषाद, बाबूलाल धुरिया, मुकेश, मनोज समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।