पात्र युवा एवं छुटे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने कलेक्टर नें दिये निर्देश

Action Vichar News

सतना– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग ईएलसी क्लब की बैठक आयोजित कर पात्र छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। साथ ही हायर सेकेण्ड्री स्कूलों एवं शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों में कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्त कर ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या 1 जनवरी 2025 को पूर्ण हो रही है, का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने, समस्त मतदान केन्द्रों में ईआरओ द्वारा बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

इसी प्रकार जिला स्तरीय स्वीप आईकान एवं सोशल मीडिया के सहयोग से विभिन्न स्वीप गतिविधियों स्लोगन, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाकर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपने क्षेत्र में भ्रमण कर घर-घर जाकर छूटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु प्रेरित कराने के लिए निर्देशित किया है। स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडरों को 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सतना एवं मैहर जिले के समस्त पात्र छूटे हुए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे मतदाता जहां सामान्य रूप से निवास कर रहे हैं यदि उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है तो उस क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क स्थापित कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करा सकते हैं। साथ ही वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से स्वतः अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही कर सकते हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *