सतना कलेक्टर द्वारा लोकतंत्र को सशक्त करने दिलवाई गई शपथ

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

.दिप प्रज्वलित कर कलेक्टर नें किया शुभारंभ

.नव पंजीकृत मतदाताओं को ईपिक कार्ड सौंप कर सम्मानित किया

.18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पर दिया जोर

सतना – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शनिवार को जिला पंचायत सतना के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के मुख्यतिथ्य में मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया एवं कलेक्टर श्री वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनायें दी।

मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नव पंजीकृत मतदाताओं को इपिक कार्ड सौंपकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाये रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी देखा व सुना गया एवं कार्यक्रम में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं सहित मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, कैम्पस एम्बेसडर को भी पुरूस्कृत किया गया।

लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता आवश्यक – कलेक्टर

मतदाता दिवस समारोह में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा नें कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता आवश्यक है जिससे मतदाता और उसके मत के माध्यम से लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है इसलिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा जागरूक मतदाता अपने मत का सही उपयोग करें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिये इसलिए जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें और आने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

यह भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, नोडल अधिकारी स्वीप सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री स्वप्निल वानखडे, एसडीएम श्री एलआर जांगडे, जिला पंजीयक डॉ. कीर्ति सिंह, मास्टर ट्रेनर्स डॉ. बीके गुप्ता, एनएसएस प्रभारी डॉ. क्रांति राजोरिया, स्वीप के सहायक नोडल श्री सौरभ सिंह, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह, केबी त्रिपाठी, नारेन्द्र नामदेव तथा कैंपस एबेंसडर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *