सतना एवं मैहर जिले में हुई गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.सतना में अपर कलेक्टर तो मैहर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक नें ली सलामी

सतना – कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को सफल बनाने कई दिनों से सतना एवं मैहर जिले में चल रही तैयारियों के बाद शुक्रवार को दोनो जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीयों नें गणतंत्र दिवस की तैयारी का जायजा लेकर फाइनल रिहर्सल करते हुए सतना एवं मैहर में झंडे की सलामी ली।

सतना में एडीएम नें ली सलामी

सतना के अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े नें सतना परेड ग्राउंड में प्रतीक स्वरूप ध्वजारोहण का परेड का निरिक्षण कर सलामी ली एवं इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ ही ध्वजारोहण किया गया साथ ही विभिन्न 12 प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, आरआई देविका सिंह, डीइओ टीपी सिंह, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला क्रिडा अधिकारी मीना त्रिपाठी एवं परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा उपस्थित रहे।

मैहर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक नें ली सलामी

मैहर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल उस्ताद अलाउद्दीन स्टेडियम में की गई। कलेक्टर रानी वापड एवं मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल नें ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी एवं मैहर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह नें परेड का निरिक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, मैहर एसडीएम विकास सिंह, अपरपाटन एसडीएम डॉ आरती सिंह, बाल विकास अधिकारी राजेन्द्र बांगरे एवं तहसीलदार जितेन्द्र पटेल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *