उपयंत्रीयों एवं सहायक उपयंत्रीयों को जिला पंचायत सीईओ नें दिया कार्यवाही का अल्टीमेटम

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.मनरेगा बजट का लक्ष्य पूरा न कर पाने पर दिया अल्टीमेटम

.अमृत सरोवर की जल क्षमता पर जताया खेद

सतना – जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को मनरेगा के अंतर्गत 2025-26 के लेबर बजट के संबंध में समस्त जनपद के सीईओ, सहायक यंत्री एवं एपीओ की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सीईओ सुश्री संजना जैन नें लेते हुए वन टू वन चर्चा करते हुए उपयंत्रीयों और उपयंत्रीयों को फटकार लगा कर कहा जितने भी काम अधूरे हैं उन्हें समय से पूरा करें अन्यथा कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जाएगा एवं 2023-24 के लंबित लेबर बजट पूर्ण नहीं करने वाले उपयंत्रीयों व संबंधित अधिकारी कर्मचारी के सीआर में भी अंकित करने के लिए चेतावनी दी।

जिला पंचायत सीईओ सुश्री संजना जैन नें अमृत सरोवर के कार्यों पर खेद व्यक्त करते हुए कहा जिले में 140 अमृत सरोवर मे से लगभग 115 सरोवरों से अमृत सरोवर का पानी अभी से खत्म हो गया है इसलिए उसमें मछली पालन करना आसान नहीं है। सीईओ नें कहा यदि तालाबों में अक्टूबर तक पानी रहे तो कुछ आजीविका मिशन की दीदियों को मछली पालन के लिए दिया जा सकता है किन्तु अभी तक ऐसे कार्य किसी जनपद में नहीं देखे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *