दिव्यांग छात्राओं के बीच सतना कलेक्टर ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.परिवार के साथ पहुंच कर छात्राओं को मिष्ठान एवं उपहार बांटे

सतना – राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी की प्रातः कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा अपने परिवार के सहित सिविल लाइन स्थित सी. डब्ल्यू. एस. एन दिव्यांग बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे। कलेक्टर के परिवार ने विद्यालयीन छात्राओं के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया और छात्राओं को मिष्ठान तथा उपहार भेंट किये। इस मौके पर आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, बेटी-बचाओ जागरूकता गीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कलेक्टर ने दिव्यांग आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर उन्हें मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा, परियोजना अधिकारी श्री अरूणेश तिवारी, श्री अभय द्विवेदी, सहायक संचालक श्री श्यामकिशोर द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *