घने कोहरे में मदरसे में चोरी

उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर)। बेखौफ चोरों ने घने कोहरे की आड़ में जहांगीराबाद स्थित मदरसा के आफिस में रखी लकड़ी के डेस्क की ड्राज तोड़कर उसमें रखी फीस व चंदे की रकम पार कर दी। सुबह चोरी की जानकारी हुई। पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सदरपुर के जहांगीराबाद कस्बे के बीचोबीच मदरसा इस्लामिया कन्जुल उलूम संचालित है। इस मदरसा में लगभग 200 बच्चे हाफिजा करने के लिए पढ़ाई के साथ साथ इसी मदरसा के भवन में रुकते भी हैं। निकट ही मदरसा की दूसरे भवन में दिन में कई सैकड़ा बच्चों की पढ़ाई होती है।बीती 22/23 जनवरी की देर रात किसी प्रकार मदरसा के बाहर से चढ़कर चोर अंदर प्रवेश कर गये तथा आफिस की खिड़की खोलकर आफिस के अंदर रखी लकड़ी की डेस्क की ड्राज तोड़कर उसमें रखी मदरसा के बच्चों की फीस व चंदे के लाखों रुपयों को चुरा ले गये। सुबह चोरी की जानकारी हुई।
सूचना पुलिस को दी गई। 112 डायल पुलिस तथा सदरपुर की देबियापुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह अपने हमराही कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचे तथा जांच की। थानाध्यक्ष मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच करायी जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *