युग्मन (ट्यूनिंग/ पेयरिंग) कार्यक्रम संपन्न

उत्तर प्रदेश


सीतापुर । महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश ,लखनऊ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर के निर्देश के अनुपालन में पी.एम. श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भनवापुर एवं पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के 50-50 छात्र/छात्राओं का युग्मन( ट्यूनिंग/ पेयरिंग) कार्यक्रम गुरु नानक इंटर कॉलेज जहांगीराबाद हरगांव के छात्र/ छात्राओं के साथ किया गया। अवसर पर उक्त दोनों पीएम श्री स्कूलों के कक्षा 6 से 8 के छात्र/ छात्राओं ने गुरु नानक इंटर कॉलेज जहांगीराबाद पहुंचकर वहां की फिजिक्स लैब ,केमिस्ट्री लैब व बायोलॉजी लैब में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की। बच्चों की कला , खेलकूद एवं अन्य अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई।

सभी बच्चों को फोल्डर, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर , कटर ,ज्यामिति बॉक्स, स्केच पैकेट, कलर बॉक्स के साथ-साथ टॉफी, बिस्किट लंच पैकेट आदि भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में बच्चे बहुत ही रोमांचित नजर आए। इस अवसर पर गुरुनानक इण्टर कालेज के प्रबंधक गुरदीप सिंह चीमा ने सभी बच्चों को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य में एक अच्छे नागरिक बनने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी हरगांव रमाकांत मौर्य ने युग्मन के महत्व व उपयोगिता पर चर्चा के साथ अपने बचपन की बाते भी साझा की।इस अवसर पर पीएम श्री विद्यालय भनवापुर के प्रधानाध्यापक अवधेश जायसवाल, पीएम श्री विद्यालय राजेपुर के प्रधान अध्यापक मदनलाल, गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक सुशील कटियार, आदेश यादव ,संजय मिश्रा ,शिव कुमार सिंह, अर्चना बाजपेई, लली मिश्रा, प्रशांत शुक्ला ,धीरेंद्र राठौर ,सोनम सिंह, सर्वेश वर्मा ,चितरंजन सिंह वर्मा, प्रमोद कुमार, विभा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *