सतना – पिछले वर्ष हुई बोर्ड परीक्षा में सतना जिले के कई केन्द्रों से शिकायत आई थी कि परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था नहीं थी जिसके वजह से टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा देनी पडी जबकि माध्यमिक शिक्षा मंडल नें यह सपष्ट निर्देश दिये थे जिस विद्यालय में टेबल कुर्सी न हो उन्हे परीक्षा केन्द्र न बनाया जाए और यदि दुसरा विकल्प न हो तो दुसरे विद्यालयों से व्यवस्था की जाए इसके लिए अधिकतम एक लाख रूपये व्यय की सीमा भी रखी गयी थी बावजूद इसके विद्यार्थीयों को टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा देना पडा था। बताते चलें प्रदेश में 25 फरवरी 2025 से माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं परीक्षा शुरू हो रही है जिसके लिए 91 परीक्षा केन्द्र बनाये जाने हैं एवं अधिकतम केन्द्र निजी विद्यालयों को बनाये जाने की तैयारी है। शिक्षा मंडल नें कलेक्टर को पत्र लिखकर परीक्षा केन्द्र चिन्हित करने के लिए कहा है जिससे किसी भी विद्यार्थी को टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा न देना पडे। पत्र में यह भी कहा गया कि हर परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाए एवं उन विद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर केन्द्र बनाया जाए जहां शौचालय, फर्नीचर, बिजली, पानी एवं कम्पयूटर प्रिंटर जैसी व्यवस्था हो।
टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा देने पर पाबंदी
Advertisements