.निर्माण कार्यों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
.पंचायत भवनों से आय बढाने की योजना पर दिया जोर
सतना – गुरूवार को सतना जिला पंचायत सीईओ सुश्री संजना जैन नें जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत कोरवारा समेत कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत भवन निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ नें कोरवारा पंचायत भवन के सामने दुकानों के निर्माण के निर्देश दिए एवं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में स्थान की कमी को देखते हुए राशन की दुकानों को कांजी हाउस में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
पंचायतों को बनाये आत्मनिर्भर – सीईओ
जिला पंचायत सीईओ सुश्री संजना जैन नें पंचायत भवनों के सामने पिंक सिएसीसी एवं दुकान निर्माण की योजना का सुझाव दिया ताकि पंचायत की स्वयं आय हो सके। इसके आलावा भवन के ग्राउंड में वृक्षारोपण एवं पीछे सीपीटी का कार्य मनरेगा के तहत करवाने के निर्देश दिए जिससे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण रोका जा सके।