एसबीआई नें म.प्र. पुलिस के साथ साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.सतना में कलेक्टर नें साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

.जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सतना – भारतीय स्टेट बैंक द्वारा म.प्र. पुलिस के साथ जागरूकता अभियान संचालित कर आमजनों को साइबर सुरक्षा एवं साइबर क्राइम से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर सतना में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए वित्तीय लेन-देन एवं बैंकिंग धोखाधड़ी की घटनाओं से बचाव के तरीके बताए गए साथ ही अपराध घटित होने पर आवश्यक हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई। इस दौरान यह भी बताया गया कि मोबाइल पर आने वाले अवांछित कॉल पर ओटीपी शेयर न करें। किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल पुलिस को अवगत कराएं।

स्वयं की सतर्कता ही साइबर फ्राड से बचने का बेहतर उपाय है – कलेक्टर

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि इस समय साइबर फ्राड का सबसे बडा माध्यम बन गया है अत: स्वयं की सतर्कता ही साइबर फ्राड से बचने का बेहतर उपाय है। डिजिटल अरेस्ट, फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सहित पैटर्न बदलकर साइबर फ्राड के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं इसलिए इस तरह के फ्राड में फसने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति आने पर डरे नहीं सतर्कता के साथ पुलिस को जानकारी दें एवं परिवार या सहयोगियों के साथ भी मामले को साझा करें। इस मौके पर एसडीएम सुधीर बेक सहित बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *