अक्षय तृतीया – हरे रंग के सोने से सजने वाला है सोने का बाजार – नव्य गोयल
लखनऊ, (एक्शन विचार) :-अक्षय तृतीया की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार अक्षय तृतीया पर हरे रंग के सोने से बाजार सजने वाला है। हालांकि महंगाई और इलेक्शन के चलते खरीदारों मे अभी कोई डिमांड नहीं आ रही है। लेकिन हमारी तैयारी जोरों पर है। हम उपभोक्ताओं के स्वागत मे पूरी तरह तैयार रहेंगे।
यह बातें नव्य गोयल ने विशेष वार्ता के दौरान कही। श्री गोयल श्री वृन्दावन ज्वेलर्स, तेलीबाग के संचालक हैँ। उन्होंने बताया की अभी तक पीले, रेड और सफ़ेद गोल्ड आते थे। इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रीन गोल्ड आ रहे हैँ। उन्होंने यह भी कहा की पिछली बार अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजार मे बहुत रौनक़ थी। लोग एडवांस बुकिंग भी कर रहे थे। परन्तु इस बार अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। अभी तक मार्किट शांत है। सोने और चांदी दोनों की कीमत मे लगभग 20 प्रतिशत का इजाफा भी हुआ है। और इलेक्शन मे भी लोगो की व्यस्तता है। उन्होंने जानकारी दी है की अक्षय तृतीया के दिन डायमंड मे 30 प्रतिशत की चोट भी दी जाएगी साथ ही गोल्ड के मेकिंग चार्ज नहीं लिए जायेंगे।
15 वर्षो से बढ़ा है अक्षय तृतीया का क्रेज
नव्य गोयल ने बताया की पिछले 15 वर्षो से अक्षय तृतीया का क्रेज ज्यादा बढ़ा है। जिसका मुख्य कारण है लोगों का सनातन धर्म की और बढ़ता झुकाव। इसके साथ वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल ने भी इंडियन कल्चर का अध्ययन करते हुए इस और लोगों का ध्यान आकर्षित किया था, ताकि गोल्ड की बिक्री मे इजाफा हो सके। 15 वर्ष पूर्व अक्षय तृतीया का क्रेज बहुत कम था।