.जनता की स्थितीगत समस्या पर जनता से किया संवाद
.सबसे बडी समस्या अधूरे सीवर लाईन प्रोजेक्ट की सामने आई
.बदहाल सडक स़े परेशान लोगों नें सांसद से बताई परेशानी
सतना – सांसद श्री गणेश सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी सतना की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए शुरू की गई पैदल भ्रमण यात्रा के दुसरे दिन सतना सांसद नें 12 वार्डो का पैदल भ्रमण किया जिसकी शुरूआत घूरडांग सरकारी स्कूल से हुई एवं लगभग 14 किलोमिटर की भ्रमण यात्रा संग्राम कॉलोनी हरिजन बस्ती में खत्म हुई। यात्रा भ्रमण के दौरान सासंद श्री सिंह नें जनता की स्थितिगत समस्या पर संवाद किया सबसे बडी समस्या शहर में चल रही सीवर लाईन प्रोजेक्ट की निकलकर सामने आई जो 8 साल से अधूरा है एवं शहर के लिए अभिशाप बन गया है। बताते चलें अब तक 400 किलोमीटर सीवर लाईन बिछाई गई है जो प्रति वर्ष 50 किलोमिटर की धिमी गती दर्शाता है। शहर के बाजार क्षेत्र में अब भी 95 किलोमीटर सीवर लाईन का काम शेष है। शहर के स्थानीय नागरिकों नें सासंद के सामने बदहाल सडकों की समस्या रखते हुए बताया शहर में अधूरे एवं बेतरतीब तरीके से चल रहे सीवर लाईन प्रोजेक्ट के काऱण सडकें उबड खाबड़ हो गई हैं जिसके वजह से कई इलाकों में लोगों को आवाजाही की समस्या का सामना करना पडता है। सड़कों पर गड्ढे होने के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं एवं कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां बड़े व्यवसायिक वाहन आते हैं वहां सीवर लाईन कार्य हो जाने के बाद सडकों का ठीक से निर्माण न हो पाने की स्थिति में बड़े वाहन आए दिन फंसे नजर आते हैं। पदयात्रा के दौरान मौजूद नगर निगम के अधिकारी जनता की शिकायतों से बचते दिखे। सांसद श्री गणेश सिंह नें जल्द इसका निराकरण करने का आश्वासन जनता को दिया।