.दो दिवसीय कार्यक्रम का प्लाग रन के साथ शुभारंभ कल
.गौरव दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
सतना – नगर निगम के स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय गौरव दिवस का शुभारंभ 24 जनवरी को प्रात: प्लाग रन के साथ होगा। इस दौरान बॉलीवुड कैफे एवं राष्ट्रीय कवियों की प्रस्तुति के आलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रन प्लाग सहित खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। सतना महापौर नें इस संदर्भ में बताया सतना नगर निगम का गठन 25 जनवरी 1981 को हुआ था जिसके उपलक्ष्य में तीन वर्ष पूर्व प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर सतना में नगर निगम के स्थापना दिवस पर गौरव दिवस मनाए जाने की शुरूआत की गई थी। प्लाग रन, बॉलीवुड का सुप्रसिद्ध कैफे बैंड एवं राष्ट्रीय स्तर के ख्यातनाम कवियों की प्रस्तुतियां दो दिवसीय कार्यक्रमों श्रंखला सतना वासियों के लिए खास होगीं।
यह भी रहे उपस्थित
इस दौरान नगर निगम के स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष मिथलेश सिंह, निगमायुक्त शेर सिंह मिना, भूपेन्द्र देव परमार, स्मार्ट सिटी के ई गवर्नेस मैनेजर दीपेन्द्र सिंह, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सिद्धार्थ सिंह के आलावा नगर निगम के पार्षद गण उपस्थित रहे।