मध्यप्रदेश के सतना में अनोखे अंदाज में दूल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

Action Vichar News मध्य प्रदेश

.खेती किसानी की अहमियत दर्शाने ट्रैक्टर से आया दूल्हा

.गाड़ी की तरह ट्रैक्टर को सजाया गया

सतना – जिले के विधानसभा नागौद में एक किसान दूल्हे का अनोखे अंदाज में विवाह स्थल पर पहुंचने का तरीका चर्चा का विषय बन गया है। बताते चलें मंगलवार को सेमरी गांव निवासी सुजीत सिंह नें अपनी शादी में परंपरागत तरीके से घोडी या कार की जगह ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया एवं ट्रैक्टर पर बैठकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ विवाह स्थल पर पहुंचा जिससे यह देखने वालों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया।

सुजीत सिंह नें अपने इस अनोखे अंदाज के बारे में बताते हुए कहा वो एक किसान परिवार से हैं एवं खेती से गहरा जुडाव रखते हैं। अपनी इस शादी के माध्यम से उन्होंने खेती किसानी की अहमियत को दर्शाने की कोशिश की है। यह अनोखी शादी न केवल स्थानीय लोगों के बीच बल्कि सोशल मिडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे सादगी और परंपरा को जोडने वाली शादी के रूप में देख रहे हैं तो कुछ लोग इसे फेमस होने के लिए स्टंटबाजी बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *