अयोध्या में प्रभु श्रीराम की भव्य मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर जगह जगह हुआ भंडारा

उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में प्रभु श्रीराम जी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को बुधवार एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में क्षेत्र के पचदेवरा गांव स्थित प्राचीन शिवालय पर सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें राम मंदिर कारसेवा में जेल भरो आंदोलन में जेल गये स्वर्गीय बिन्द्रा प्रसाद, स्वर्गीय श्रीपाल, स्वर्गीय राजू अवस्थी, दिनेश, अवधेश, चेतराम, प्रमोद ,कृपा शंकर, रामनरेश आदि लोगों को याद किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सेवा भारती बिसवां महानारायण वर्मा, बलराम सिंह,सेनजीत प्रताप मौर्य,महंत व पुजारी खुशीराम, सेवादार रिंकू व अनिल, विकास, सर्वेश, अनुराग एवं प्रताप सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। सुंदरकांड की समाप्ति पर सभी ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इसी क्रम में जहांगीराबाद के फरदापुर चौराहे पर ग्राम वासियों द्वारा भगवान राम की भव्य प्रतिमा रखकर फूलमालाओं से पूजन अर्चन किया। इस मौके पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया जिसमें देर शाम तक लोगों ने प्रसाद का ग्रहण किया। इस दौरान प्रेम शंकर वर्मा, राज कुमार वर्मा, राज किशोर वर्मा, लवकुश वर्मा, विवेक वर्मा एवं प्रखंड मंत्री अन्तर्राष्ट्रीय बजरंग दल सुशील कुमार हिन्दू सहित काफी संख्या में गांव तथा क्षेत्र के धर्मप्रेमी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *