.22 जनवरी से 8 मार्च तक सतना जिले में होगी विभिन्न गतिविधियां
सतना – आज 22 जनवरी को मिल का पत्थर साबित हुए”बेटी बचाओ – बेटी पढाओ” योजना के दस वर्ष पूर्ण हो गये हैं। इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 1.30 बजे से कार्यक्रम अयोजित किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश की सशक्त वाहिनी पर एक फिल्म का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के राज्य, जिला एवं ब्लाक स्तर पर सभी अधिकारी – कर्मचारी वर्चुअल रूप से जुडेंगे। प्रदेश में “बेटी बचाओ – बेटी पढाओ” की दसवीं वर्षगांठ पर 22 जनवरी से 8 मार्च तक जिलों में विभिन्न गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
यह होंगे आयोजन
आयोजन के पहले सप्ताह मे 181 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता, सैनिटरी पैड का वितरण, स्कूल एवं कॉलेजो में सैनिटरी पैड मशीन की स्थापना, जेडर सेन्सिटाइजेशन, गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पर आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। दूसरे सप्ताह में वन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षारोपण, महिला पुलिसकर्मीयों द्वारा साइकल और बाइक रैली आदि का आयोजन होगा। तीसरे सप्ताह में स्कूल में बालिकाओं को प्रवेश दिलवाने के लिए नामांकन अभियान चलाया जाएगा साथ ही जिले में सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना के तहत किशोरी बालिकाओं के लिए जागरूकता अभियान एवं नामांकन अभियान का आयोजन होगा।