.जनता से संवाद कर सुनेंगे जनता की समस्या
सतना – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद गणेश सिंह का सतना ननि क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जन जागरण अभियान का आगाज बुधवार से हो रहा है। बताते चलें सतना सांसद ननि के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 45 के बीच तीन दिनों तक पैदल भ्रमण कर आमजनों से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्या को सुनेंगे साथ ही समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित करेंगे अत: विभागीय अधिकारीयों को भी निर्देश हैं कि वो मौके पर मौजूद रहें।
आज यहां करेंगे भ्रमण
सांसद गणेश सिंह ननि वार्डों की स्थिति एवं जनता की समस्या सुनने के लिए बुधवार की सुबह 10 बजे अटल बिहारी बाजपेयी मंडल वार्ड क्रमांक 1 से पैदल भ्रमण का आगाज करेंगे। शुरुआत चम्मुखनाथ मंदिर शिवनगर कॉलोनी आदिवासी बस्ती अमौधा में एकत्रित होकर भ्रमण प्रारंभ किया जाएगा। सांसद गणेश सिंह पैदल भ्रमण के पहले दिन बुधवार को वार्ड 9 तक पैदल भ्रमण कर जनता की समस्या सुनेंगे एवं सांसद का यह पैदल भ्रमण 24 जनवरी तक नगर निगम के 45 वार्डों में चलेगा।