.टीचर्स टीम नें जीता मैच
सतना– शहर के अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में टीचर्स और स्टूडेंटस के बीच मैत्री मैच का आयोजन स्कूल द्वारा किया गया। मैच कि शुरूआत में टीचर्स टीम नें टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 120 रन का लक्ष्य स्टूडेंट्स टीम के सामने रखा। इस लक्ष्य के जवाब में स्टूडेंट्स की टीम 12 ओवर में 85 रन बनाकर मैच हार गई एवं टीचर्स टीम 35 रनों से मैच जीत गई।
स्कूल में इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे – प्रिंसिपल
स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि श्रीवास्तव नें बताया इस तरह के आयोजन टीचर्स एवं स्टूडेंट्स बीच बेहतर संबंधो को प्रोत्साहित करने के साथ ही खेल भावना, टीमवर्क एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धाओं को भी बढावा देती है। इस तरह के आयोजन स्कूल में नियमित रूप से किए जाएंगे स्कूल के स्टूडेंट्स को खेल कूद एवं शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।