लम्बे समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर गंभीर हुए सतना कलेक्टर

Action Vichar News मध्य प्रदेश

समय-सीमा प्रकरण बैठक में अधिकारीयों को दिए निर्देश

.यथोचित कारण बिना लंबित शिकायतों पर लगेगा जुर्माना – कलेक्टर

.जिले में एक हजार दिवस एवं 300 दिवस से ऊपर की कुल 2737 शिकायतें लंबित

सतना – सोमवार को समय-सीमा प्रकरण बैठक में सतना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा नें सीएम हेल्पलाइन में लम्बे समय से चली आ रही लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को विभागीय अधिकारी स्वयं देखें और निराकृत करें एवं नियमानुसार नहीं निराकरण हो सकने वाली शिकायतों को विधिवत फोर्स क्लोज कराये अथवा यथोचित कारण के बिना अनावश्यक रूप से लंबित शिकायतों पर जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जिले में एक हजार दिवस से अधिक की 66 शिकायतें और 300 दिवस से ऊपर की 2671 मिलाकर कुल 2737 शिकायतें लंबित है जिसमें अकेले राजस्व विभाग से संबंधित कुल 66 में से 45 शिकायतें शामिल है। अगली समीक्षा तक इनका निराकरण सुनिश्चित कराये एवं जिन शिकायतों में नियमानुसार कार्यवाही करनी संभव नहीं हो ऐसी शिकायत कारण दर्शाते हुए बंद कराये।

बैठक में यह भी थे मौजूद

इस अवसर पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, एसडीएम राहुल सिलाडिया, एलआर जांगडे, जीतेन्द्र वर्मा, आरएन खरे, सुधीर बेक सहित विभाग प्रमुख अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *