.आर.यश कॉलोनी समिति नें किया धन्यवाद महापौर कार्यक्रम का आयोजन
सतना– शहर के नगर निगम वार्ड 44 स्थित आर.यश कॉलोनी के गणेश मैरिज में रविवार को आर.यश कॉलोनी समिति एवं मोहल्ले वासियों नें वार्ड में हुए विकास कार्य की सराहना के लिए धन्यवाद महापौर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि सतना महापौर योगेश ताम्रकार रहे एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड के पूर्व पार्षद अनिल गुप्ता एवं गणेश प्रसाद गुप्ता रहे। कार्यक्रम के दौरान महापौर नें कहा वार्ड में जो भी विकास कार्य जैसे सडक, नाली निर्माण शेष रह गये हैं उन्हें शीघ्रता से पुरा किया जाएगा एवं आर.यश कॉलोनी को आदर्श कॉलोनी बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम संचालक के साथ यह रहे कार्यक्रम में मौजूद
धन्यवाद महापौर का संचालन अनिल शर्मा नें किया एवं कार्यकम को सफल बनाने में अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता, मुन्नू जयसवाल, विष्णु अग्रवाल, शुभम ताम्रकार, दयाल दास गुरू, राकेश गुप्ता, दीपक, कपिल, आकाश, मुकेश, राहुल, सर्वेश, बृजेन्द्र, रमेश, प्रदीप, विमला जयसवाल, प्रभा सोनी, लक्ष्मी सोनी, शीला तिवारी, समेत वार्ड वासी मौजूद रहे।