650 लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई
खैराबाद ।आज खैराबाद में ऑडिटोरियम में जनपद के 650 लाभार्थियों को घरौनी नगर विकास मंत्री राकेश राठौर कारागार मंत्री रमेश राही तथा महोली विधायक शशांक त्रिवेदी जिला अधिकारी अभिषेक आनंद आदि के द्वारा क्रमवार वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत रमेश राही राकेश राठौर गुरु तथा शशांक त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
कार्यक्रम में बोलते हुए विकास नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि प्रदेश में चौमुखी विकास की लहर दिखाई दे रही है इसकी वजह डबल इंजन की सरकार है कारागार मंत्री रमेश राही ने कहा कि योगी तथा मोदी की जोड़ी ने प्रदेश तथा देश के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है वह दिन दूर नहीं जब भारत की गिनती विकसित देशो की श्रेणी में की जाएगी।
कार्यक्रम को महोली विधायक शशांक त्रिवेदी सहित लोगों ने संबोधित किया इस अवसर पर 650 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद नगर पालिका परिषद खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्त नगर पालिका परिषद सीतापुर अध्यक्ष प्रतिनिधित्व मुनीम अवस्थी भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला एसडीएम सीतापुर सहित प्रशासनिक अधिकारी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।